PUBLISHED : Sep 27 , 10:46 PM
पत्रकार अपने सामाजिक दायित्व को प्राथमिकता दें :डॉ. नवीन आनन्द जोशी
जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प की तहसील इकाई खाचरौद ने किया कोरोना योध्दा सम्मान
खाचरोद/ उज्जैन।कोरोना महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर बिना किसी भेदभाव के आम जनता के बीच रहकर मानव सेवा का कार्य करने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स का आज जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प की तहसील इकाई खाचरौद ने शिवानी रिसॉर्ट में गरिमामय आयोजन कर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता, श्रम कल्याण को लेकर सदैव संघर्ष करने वाले श्री सुल्तान सिंह शेखावत (पूर्व कैबिनेट मंत्री मप्र शासन) ने कहा कि कोरोना त्रासदी ने मानव सभ्यता को बड़ी सीख दी और कोरोना वारियर्स ने समाज के पीड़ित व्यक्ति की मदद कर समाज को नई दिशा दी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जम्प के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनन्द जोशी ने अपने सम्बोधन में पत्रकारों को अपने पत्रकारीय कार्य के साथ सामाजिक दायित्व प्राथमिकता में रखने का आव्हान किया । कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि बगलामुखी पीठ के पीठाधीश्वर 1008 स्वामी कृष्णानंद जी महाराज थे उन्होंने पत्रकारों से सकारात्मक विचारों को आगे लाने और नकारात्मकता से बचने की सलाह दी। आयोजन के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खाचरोद भाजपा मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा ने भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय सिविल अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स स्टाफ, पुलिस अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान, महिला आरक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं का शाल श्री फल एवं सम्मानपत्र देकर आत्मीय स्वागत किया गया ।
आयोजन को जंप के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इंदौर उज्जैन के प्रभारी पं. राजेश जोशी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सुदर्शन सोनी ने भी संबोधित किया ।
खाचरौद इकाई प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष चंद्रभान सिंह देवड़ा, खाचरौद तहसील के अध्यक्ष कमलेश पाटीदार, सचिव गौरव कपूर, कोषाध्यक्ष समरथ सेन, उपाध्यक्ष वीडी बैरागी, असलम खान, गिरिराज शर्मा, शम्भू राठौर, संदीप दावरे, सुरेश जाटवा, अदित्य पुरोहित, मुरली दास बैरागी सहित खाचरौद तहसील की टीम द्वारा इस सम्मान कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए की गई मेहनत को अतिथियों ने सराहा । इस दौरान जम्प की उज्जैन जिला इकाई के सचिव रमेशचंद्र सकलेचा, जिला कोषाध्यक्ष वरुण शर्मा, सहसचिव रेखा गोस्वामी, जिला कार्यकारिणी सदस्य मोहिल मेहता, उन्हेल के वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, जम्प महिदपुर तहसील के अध्यक्ष निर्भय सिंह भाटी सहित महिदपुर कार्यकारिणी के सदस्यगण सहित कई अधिकारी, पत्रकारगण एवं आदि उपस्थित थे।