PUBLISHED : Apr 02 , 10:44 PM
प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे मौजूद
मध्य प्रदेश प्रेस क्लब का अनूठा होली मिलन आयोजन हुआ सम्पन्न
भोपाल। मध्यप्रदेश में पूर्णकालिक पत्रकारों के एक मात्र सामाजिक संगठन मध्यप्रदेश प्रेस क्लब (रजिस्टर्ड) का होली मिलन कार्यक्रम 2024 शिवाजी नगर भोपाल पर संपन्न हुआ। पत्रकारों ने एक दूसरे का गुलाब की पंखुड़ियां से स्वागत किया, चंदन का तिलक लगाकर और महाकाल के दुपट्टे से आगंतुकों का सत्कार किया गया । क्लब के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन का यह लगातार आठवां वर्ष हैं, जिसमें करीब 300 साथियों ने प्रकृति के सुंदर उपहार गुलाब की पुष्प वर्षा से आत्मीयता का ये पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया ।
आयोजन में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. के.जी. सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, रमेश शर्मा, पंकज पाठक, राजेंद्र शर्मा,देशदीप सक्सेना, गीत दीक्षित, शशिकांत त्रिवेदी, पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सूचना आयुक्त श्री सुरेंद्र सिंह,पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, निगम पार्षद गुड्डू चौहान, मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप आईकॉन डॉ. रीनू यादव (पूर्व मिसेस इंटरनेशनल), ग्रीन भोपाल क्लीन भोपाल के अध्यक्ष स्पर्श द्विवेदी, एमपी एग्रो कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर परसाई, बेस्ट टीम की दीपा द्विवेदी, भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट सत्येंद्र जैन, जेपी हॉस्पिटल के चीफ़ डॉ.जयप्रकाश पालीवाल, जनसंवेदना के संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश मालवीय, जनसंपर्क विभाग के पूर्व अपर संचालक जे पी कौशल, सहित जनसंपर्क विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं सक्रिय पत्रकार उपस्थित थे।