PUBLISHED : Dec 10 , 9:23 AM
पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट अनिवार्य रूप से लागू हो: जयवर्धन सिंह
गुना जिले के आरोन में जंप का जिला सम्मेलन संपन्न
आरोन(गुना)। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ नई दिल्ली से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स यूनियन आफ मध्यप्रदेश (जम्प) की ओरोन इकाई द्वारा गुना जिला के पत्रकारों का सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन सूरज मैरिज गार्डन में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जम्प के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. नवीन आनंद जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन आरोन इकाई के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना एवं उनके सहयोगियों द्वारा किया गया। इसमें आसपास के जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आयेे सैंकड़ों पत्रकारों ने भाग लिया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कष्र्ट कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक जयवर्धन सिंह ने पत्रकारों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान हेतु भी आश्वासन दिया और आरोन में पत्रकार भवन हेतु शीघ्र भवन उपलब्ध कराने बावत संबधित जनप्रतिनिधियों को मंच पर ही निर्देशित भी किया। पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करवाने की मांग पर पूर्ण सहयोग करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. जोशी ने उपस्थित पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्त समस्याओं एवं परेशानियों के लिए वह संगठन के माध्यम से आवाज उठायेंगे और भोपाल स्तर पर उनके समाधान हेतु सहयोग भी करेंगे। कार्यक्रम को जम्प के वरिष्ठ पदाधिकारियों रईसा मलिक, सैफ मलिक तथा डा. हिदायत अहमद खान ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन धमेन्द्र शर्मा तथा आभार प्रदर्शन डा. बाबर मुगल ने किया।