PUBLISHED : Sep 19 , 12:34 AM
JUMP की पहल रंग लाई, महाकाल मंदिर में बनेगा आधुनिक मीडिया सेन्टर
मुख्यमंत्री और उज्जैन कलेक्टर को सौंपा था यूनियन ने ज्ञापन ।
मन्दिर की पुरानी धर्मशाला में स्थान हुआ चिन्हित
भोपाल/उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में अत्याधुनिक मीडिया सेंटर बनाए जाने की जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश JUMP की मांग को राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिला कलेक्टर मन्दिर की पुरानी धर्मशाला पर मीडिया सेन्टर बनवाने के टेंडर करवाने के आदेश जारी कर दिए।
यह जानकारी जंप के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नवीन आनंद जोशी ने देते हुए बताया कि विगत 21 नवंबर 2021 को महाकालेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना में देश विदेश के मीडिया साथियों के लिए एक अत्याधुनिक मीडिया सेंटर की महती आवश्यकता का मांग पत्र भोपाल में मुख्यमंत्री को सौंपा था साथ ही उज्जैन जिले के कलेक्टर श्री आशीष सिंह को जम्प के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश जोशी और कोषाध्यक्ष सुदर्शन सोनी ने ज्ञापन दिया था।
यूनियन की यह मांग थी कि देश विदेश से कव्हरेज के लिए आने वाले मीडियाकर्मियों के लिए सर्वसुविधायुक्त एवं अत्याधुनिक मीडिया सेंटर के निर्माण एवं पूर्णकालिक पीआरओ की नियुक्ति होना चाहिए ताकि प्रेस के साथियों को अनावश्यक सुविधाएं ना हो और वह सरलता और सुगमता के साथ दर्शन लाभ ले सके और मीडिया कवरेज भी कर सके।
कलेक्टर ने मीडिया सेंटर के लिए व्यवस्थित स्थान चयन कर निर्माण का आश्वासन दिया था आज उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों को यह सुखद सूचना दी कि मंदिर के पुराने धर्मशाला वाले स्थान को मीडिया सेंटर के लिए आरक्षित किया गया है जहां पर फिलहाल 630 स्क्वायर फीट का एक कक्ष बनाया जा रहा है बाद में उसे विस्तारित कर भव्य मीडिया सेंटर का आकार दे दिया जाए इसके लिए जल्द ही टेंडर भी होने की बात कहीं गई है।
जंप की मांग पर राज्य सरकार के सकारात्मक निर्णय का यूनियन के समस्त पदाधिकारियों ने स्वागत किया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा उज्जैन जिला कलेक्टर का आभार माना है प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वश्री महेंद्र शर्मा, रावेंद्र मिश्रा, अरूण सक्सेना, सचिव विष्णु दयाल श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, रेखा पटेल, कार्यसमिति सदस्य सुरेश मिश्रा, रूबी सरकार, बलभद्र मिश्रा, हेमंत विजयवर्गीय, सौरभ सोनी, आदि ने सरकार के इस निर्णय की सराहना की हैं।